Ranchi : आज रांची नगर निगम ने शहर में दो जगहों से अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की. पहला अभियान अरगोड़ा चौक स्थित पार्क और उसके चारों ओर, साथ ही पास की अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में चला. यहां कई लोगों ने फुटपाथ, पार्क के किनारे और कॉलोनी के आसपास अस्थायी दुकानें, शेड और ढांचे बना रखे थे. निगम की जेसीबी मशीन से इन ढांचों को तोड़ा गया और मजदूरों ने कब्जा किया हुआ सामान ट्रक में भरकर जब्त कर लिया. कई जगह टिन शेड, बांस-लकड़ी के ढांचे और तख्त भी हटाए गए.
दूसरा अभियान कचहरी क्षेत्र में, समाहरणालय भवन के बाहर चलाया गया. यहां सड़क किनारे वेंडर्स और ठेलेवालों ने लंबे समय से जगह घेर रखा था. निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी अस्थायी दुकानें और ढांचे हटवा दिए. कई वेंडर्स ने अपना सामान खुद हटाने की कोशिश की, लेकिन जो लोग नहीं माने, उनका सामान सीधे जब्त कर लिया गया.
अभियान के दौरान निगम की टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाया कि फुटपाथ और सार्वजनिक जगहें आम लोगों के लिए होती हैं, किसी की निजी दुकान या स्टोर बनाने के लिए नहीं. साथ ही, वेंडर्स और कब्जाधारियों को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा इन जगहों पर अतिक्रमण किया गया तो इस बार सिर्फ सामान जब्त नहीं होगा, लबल्कि भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी होगी.
ये अभियान पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया गया, ताकि कोई विरोध या हंगामा न हो. निगम अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान शहर के अन्य इलाकों में भी जारी रहेंगे.
Leave a Comment