Search

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का हालः झारखंड में 608 सड़कों का निर्माण बाकी, 60 काम अवार्ड ही नहीं

Ranchi : झारखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अब तक राज्यभर में 608 सड़कों का निर्माण कार्य बाकी है. 60 सड़कों का अवार्ड नहीं हुआ है. झारखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 8451 सड़कों का निर्माण किया जाना है. इसके एवज में अब तक 7843 सड़कों का ही निर्माण हो पाया है. 

 

वित्तीय वर्ष 2025-26 में सिर्फ छह फीसदी सड़क का निर्माण

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत झारखंड में वित्तीय वर्ष 2025-26 में सिर्फ छह फीसदी ही सड़क का निर्माण हो पाया है. इस वित्तीय वर्ष में 3152 किलोमीटर सड़क का निर्माण करना है. जिसमें अब तक 180 किलोमीटर ही सड़क का निर्माण पूरा हो पाया है. 353 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. 

 

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में 60 सड़क का निर्माण बाकी

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत उग्रवाद प्रभावित इलाकों में 303 सड़कों का निर्माण किया जाना है. इसमें से 243 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है. 60 सड़क का निर्माण कार्य बाकी है. एक सड़क काम अब तक अवार्ड नहीं हुआ है. वहीं पीएम जनमन योजना के तहत 300 सड़कों का निर्माण होना था. इसमें से सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.

 

पिछले चार साल में 10,060 किलोमीटर सड़क का करना था निर्माण

पिछले चार वित्तीय वर्ष (2019-20 से 2023-24) में 10,060 किलोमीटर सड़क का निर्माण करना था. इसमें 6898 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो पाया है. 3162 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. 

 

किस साल कितने का टारगेट कितना पूरा

वित्तीय वर्ष 2019-20

टारगेट- 2700 किलोमीटर
कंप्लीट-1408 किलोमीटर

वित्तीय वर्ष 2020-21

टारगेट- 2300 किलोमीटर
कंप्लीट-2008 किलोमीटर

वित्तीय वर्ष 2021-22

टारगेट- 1200 किलोमीटर
कंप्लीट-1001 किलोमीटर

वित्तीय वर्ष 2022-23

टारगेट- 2000 किलोमीटर
कंप्लीट-1051 किलोमीटर

वित्तीय वर्ष 2023-24

टारगेट- 1860 किलोमीटर
कंप्लीट-1431 किलोमीटर

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp