Ranchi : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को हुए रिम्स शाषी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय पर सवाल खड़ा किया है. बैठक में निर्णय़ लिया गया था कि रिम्स में इलाज के दौरान किसी मरीज की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को तत्काल 5000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया गया है.
यह भुगतान यूपीआइ के माध्यम से किया जाएगा ताकि सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराई जा सके. इसपर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि बधाई हो, झारखंड सरकार ने रिम्स में इलाज करवाने वाले गरीबों के जान की कीमत तय कर दी. बताइये, इतनी बड़ी रकम का क्या करेंगे आप? बेशर्म सरकार
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment