Search

ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती: 80 करोड़ रुपये का एम्बुलेंस फंड जारी

Ranchi: झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना के तहत राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में रिफरल सेवाओं को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से ALS एम्बुलेंस के क्रय हेतु कुल 80 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाना है.

 

आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह राशि संबंधित निकासी एवं व्यय अधिकारियों के माध्यम से जारी की जाएगी. संबंधित विभाग और झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं डेवेलपमेंट प्रॉजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रांची के माध्यम से सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

 

इस योजना के लिए 60 करोड़ रुपये शहरी स्वास्थ्य सेवाओं और 20 करोड़ रुपये जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग-अलग बजट कोष में रखा गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp