Search

बढ़ी सख्ती : राजधानी में 392 लोगों से रांची पुलिस ने वसूला 1.96 लाख रुपये जुर्माना

Ranchi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने रविवार से सख्ती बढ़ा दी है. रविवार से राज्य सरकार द्वारा जारी ई-पास के बिना निजी वाहन से चलने वाले लोगों की जांच की गयी. इस दौरान जिले के सभी चौक-चौराहों में पुलिस की सख्ती देखी गयी. इस दौरान वैसे व्यक्ति जो बिना ई-पास के निजी वाहन चला रहे थे और बिना मास्क के थे, उनलोगों से जुर्माना भी वसूला गया. रविवार को रांची पुलिस ने कुल 392 लोगों के चालान काटे, जिससे कुल 1.96 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.

बाजारों में भी पहले की तुलना में काफी कम भीड़ रही

आंशिक लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) में बढ़ायी गयी सख्ती का असर यह रहा कि बाजारों में भी रविवार को पहले की तुलना में काफी कम भीड़ रही. सख्ती का असर सबसे ज्यादा सड़कों पर दिखा. बिना वजह घूमने वालों ने घर पर ही रहना उचित समझा, क्योंकि बिना ई-पास लोग अपने वाहनों से नहीं निकल सकते थे. हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात नजर आई जो हर आने-जाने वालों से ई-पास देख रही थी.

यह है गाइडलाइन

बताते चलें कि 16-27 मई तक जरूरी चीजों की दुकानें पहले की तरह दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी. बाहर से आने वालों को 7 दिन क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा. लॉकडाउन के दौरान लोगों के मूवमेंट पर खास ध्यान रखा जाएगा. इसीलिए सरकार ने निजी दो पहिया-चार पहिया वाहनों के लिए ई-पास लागू कर दिया है. बिना ई-पास के इन वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. बिना ई-पास के पकड़े गए तो जुर्माना लगेगा और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस भी दर्ज होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp