Search

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 223 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पार, एनटीपीसी टॉप गेनर

LagatarDesk :  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 59 हजार और निफ्टी 17600 के पार ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 222.98 अंकों की बढ़त के साथ 58989.5 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 68.85 अंक चढ़कर 17611.65 के लेवल पर खुला है. मजबूत ग्लोबल संकेतों से बैंकिंग, फाइनेंशियल, मेटल, रियल्टी समेत सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है.  निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गयी है. (पढ़ें, ममता">https://lagatar.in/mamta-praise-rashtriya-swayamsevak-sangh-then-bjp-sangh-along-with-congress-owaisi-left-also-made-attack/">ममता

को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ पड़ी भारी, भाजपा, संघ के साथ कांग्रेस, ओवैसी, लेफ्ट ने भी हल्ला बोला)

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान पर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 4 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 2.12 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि मारुति सुजुकी के शेयरों में 0.51 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टीसीएस के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में मारुति सुजुकी, नेस्ले, एचडीएफसी और टाइटन इंड के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/the-difficulties-of-former-minister-kartikeya-kumar-increased-the-court-rejected-the-anticipatory-bail-plea-sushil-modi-said-arrest-without-delay/">पूर्व

मंत्री कार्तिकेय कुमार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, सुशील मोदी ने कहा- अविलंब हो गिरफ्तारी

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा रिलायंस, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, टाटा स्टील और डॉ रेड्डीज के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़ें : कर्नाटक:">https://lagatar.in/karnataka-saints-of-lingayat-math-sent-to-14-day-judicial-custody-on-charges-of-sexual-abuse/">कर्नाटक:

यौन शोषण के आरोप में लिंगायत मठ के संत 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गये

गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार 

बता दें कि इससे पहले कारोबारी दिन में घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और बंद हुआ था. सुबह सेंसेक्स 700 अंक की गिरावट के साथ 58,850 के लेवल पर खुला था. वहीं निफ्टी 200 अंक गिरकर 17,565 के स्तर पर खुला था. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 770.48 अंक की गिरावट के साथ 58,766.59 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 216.50 अंक फिसलकर 17,542.80 के स्तर पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/khunti-murder-of-three-people-of-the-same-family-carried-out-the-incident-with-a-sharp-weapon/">खूंटी

: एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या, धारदार हथियार से घटना को दिया अंजाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp