Search

शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 681 अंक उछला, निफ्टी 16550 के पार पहुंची

LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) भारी उछाल (Heavy Rising)  के साथ खुला. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सोमवार को सेंसेक्स में 1.24 फीसदी और निफ्टी में 1.22 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 681.68 अंकों की तेजी के साथ 55566.3 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 199.70 अंक मजबूत होकर 16552.15 के स्तर पर खुला है. (पढ़े,">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-30-may-2022/">पढ़े,

सुबह की न्यूज डायरी, रास चुनाव : आदित्य होंगे BJP प्रत्याशी।खीरु महतो जायेंगे राज्यसभा।सवालों में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन खरीद। पंजाबी सिंगर की हत्या समेत कई खबरें एक साथ)

इंफोसिस के शेयर 2.65 फीसदी उछले

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 2 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 2.65 फीसदी का उछाल नजर आ रहे हैं. जबकि एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 0.53 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : केरल">https://lagatar.in/premature-monsoon-knocked-in-kerala-rain-alert-in-many-states/">केरल

में समय से पहले मानसून ने दी दस्तक, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर (Top Gainer) की लिस्ट में इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर (Top Looser) की लिस्ट में एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन में 2115 शेयरों में लिवाली का दौर है. जबकि 613 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. हालांकि 99 शेयरों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.  निफ्टी पर आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन, यूपीएल, इंफोसिस, एचसीएल टेक और ग्रासिम के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में जेएसडब्लू स्टील और डॉ रेड्डीज के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-youth-injured-after-being-hit-by-uncontrolled-car-hospitalized/">बोकारो

: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन इंड, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, नेस्ले, टाटा स्टील, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, एचयूएल, भारती एयरटेल, आईटीसी और सनफार्मा के शेयरों में भी उछाल नजर आ रहा है. इसे भी पढ़े : रामगढ़">https://lagatar.in/jharkhand-news-smuggling-of-coal-in-ramgarh-report-sent-to-dgp/">रामगढ़

में हो रही कोयला की तस्करी, डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट

तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को भी तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 632 अंकों की तेजी के साथ 54885 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 182 अंक चढ़कर 16352 के स्तर पर समाप्त हुआ था. शुक्रवार को हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी. इसे भी पढ़े : वट">https://lagatar.in/vat-savitri-puja-today-suhagan-observes-fast-for-the-long-life-of-her-husband/">वट

सावित्री पूजा आज, सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है व्रत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp