Ahmedabad : अहमदाबाद के एक स्कूल में आठवीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या किये जाने पर बवाल मच गया है. छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. परिजन इतने गुस्से में थे कि पुलिस ने जब वहां पहुंच कर उन्हें समझाने की कोशिश की तो परिजन उनसे भी भिड़ गये. पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिये जाने खी खबर है.
#WATCH | Gujarat: A class 8 student was stabbed and injured by a student of class 10 in Seventh-Day Adventist school, Ahmedabad, yesterday.
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Visuals from the school as people, including the injured child's relatives, create ruckus here. pic.twitter.com/A1jHkTcZFd
घटना के संबंध में बता दें कि अहमदाबाद स्थित सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट स्कूल में कल मंगलवार को 10वीं कक्षा के एक छात्र ने 8वीं कक्षा के एक छात्र को चाकू मार दिया था. घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के क्रम में बुधवार को छात्र मौत हो गयी. इसके बाद छात्र के परिजन स्कूल पहुंच गये और हंगामा किया. स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की गयी.
छात्र की हत्या के संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर ने जानकारी दी कि दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे छात्र को चाकू मार दिया. बताया कि पुलिस ने कल ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी और आरोपी को हिरासत में ले लिया था.
इलाज के दौरान घायल छात्र की मौत हो गयी. इसके बाद छात्र के परिजन, अन्य छात्रों के अभिभावक और सिंधी समुदाय के लोग स्कूल आये और हंगामा किया. पुलिस आयुक्त ने जिस बच्चे की हत्या की गयी, वह सिंधी समुदाय से था. आरोपी छात्र को संबंध मुस्लिम समुदाय से है. पुलिस भी मौजूदगी में बच्चे की अंतिम यात्रा आज शाम को निकलेगी रहेगी।
एक अभिभावक पूनम ने जानकारी दी कि उनकी दो बेटियां इसी स्कूल की छात्रा हैं. आरोप लगाया कि पिछले दो साल से स्कूल में ऐसी घटनाएं घट रही हैं. मैं कई बार शिकायत कर चुकी हूं. पूनम ने स्कूल बस में लड़के अभद्र भाषा बोलते हैं. लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की जाती है.
लड़के स्कूल बैग में चाकू और मोबाइल फोन लेकर आते हैं. जानकारी दी कि कुछ दिन पहले एक लड़का कंप्यूटर रूम में अश्लील साइट्स देखते हुए पकड़ा गया था. स्कूल प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. कहा कि अभिभावकों को बुलाकर छात्र से लिखित माफ़ी मंगवाई और उसे जाने दिया.
गुजरात के मंत्री प्रफुल पंशेरिया ने सेवेंथ डे स्कूल में छात्र की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कहा कि यह सभ्य समाज के लिए खतरे की घंटी है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.अभिभावकों से कहा रि बच्चों को खतरनाक खेलों और सोशल मीडिया से दूर रखें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment