Palamu :   नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय कुलपति दिनेश कुमार सिंह द्वारा विनोबा भावे विश्वविद्यालय को पैसे नहीं लौटने के विवाद में पलामू के छात्र संघ कूद पड़े हैं. अखिल पलामू छात्र संघ
(आपसू) और एनएसयूआई के छात्र नेता और सदस्यों ने चंदा कर इकट्ठा करना शुरू किया है, ताकि कुलपति पैसे लौटा दें.
छात्र नेताओं ने अब तक 3903 रुपये जमा भी कर लिए हैं. छात्र संगठनों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रमुख के नियमों का पालन न करने से संस्था की गरिमा और छात्रों के भविष्य पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा.

कुलपति के कारण विश्वविद्यालय शर्मिंदगी के दौर से गुजर रहा
आपसू के केंद्रीय संयोजक राहुल कुमार दुबे ने कहा कि वीर नीलांबर–पीतांबर के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय आज शर्मिंदगी के दौर से गुजर रहा है. आरोप है कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति रहने के दौरान कुलपति ने सरकारी वाहन का निजी उपयोग किया. वहीं करीब 20,761 रुपये का खर्च विश्वविद्यालय पर डाल दिया.
विश्वविद्यालय ने यह राशि लौटाने के लिए बार-बार रिमाइंडर भेजा, लेकिन कुलपति ने अब तक पैसे जमा नहीं किए. नतीजा यह हुआ कि छात्रों को खुद आगे आकर कुलपति का बोझ उठाना पड़ रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment