Search

DSPMU रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर छात्र संघों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Ranchi :  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में आज विभिन्न छात्र संगठनों ने रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हाल ही में जारी उस आदेश के खिलाफ किया गया, जिसमें परिसर में किसी भी प्रकार के आंदोलन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

 

प्रदर्शन में AJSU, NSUI, JCD सहित कई प्रमुख छात्र संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी संगठनों ने एकजुट होकर आदेश को छात्र विरोधी करार दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तुगलकी फरमान नहीं चलेगा, छात्रों की आवाज़ नहीं दबेगी जैसे नारों से परिसर गूंज उठा.

 

छात्र नेताओं का कहना है कि यह आदेश छात्रों की लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति पर हमला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले कुछ असामाजिक तत्व परिसर में घुसकर शिक्षकों के साथ बदसलूकी कर गए. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके उलट, छात्र संघों के शांतिपूर्ण आंदोलनों पर पाबंदी लगाई जा रही है.प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि यह आदेश तत्काल वापस नहीं लिया गया, तो सभी छात्र संगठन मिलकर विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करेंगे.छात्र नेताओं ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की समस्याओं को सुनना चाहिए, न कि दमनात्मक आदेश जारी कर लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश करनी चाहिए.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp