Search

मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना के लिए SC कोटा से नहीं मिल रहे छात्र

Ranchi : राज्य बनने के बाद झारखंडियों को प्रतिभा निखारने के लिए पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाया है. सीमित अवसर के कारण यहां के छात्र गुणवत्ता की शिक्षा से वंचित हो रहे थे. झारखंड के प्रतिभावान युवाओं को बेहतर शिक्षा के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना शुरू किया गया. 

 

इस योजना से झारखंड से हर साल 25 छात्रों को विदेश पढ़ने के लिए भेजा जाता है. जिसमें अनुसूचित जनजाति- 10, अनुसूचित जाति- 5, अल्पसंख्यक-3 और पिछड़ा वर्ग से 7 छात्रों को विभिन्न विषयों से विदेश भेजा जा रहा है.

 

बावजूद इसके एससी कोटा से इस योजना के लिए छात्र नहीं मिल पा रहा है. जिसमें 2021-2026 तक 9 एससी छात्र विदेश जाने से वंचित हो गए है. इस साल भी 5 सीट में केवल 4 छात्र ही मिल पाए है. यानी की इस साल भी एक छात्र की सीट खाली रह गई है.

 

जानें क्या है मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति

अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति ,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा झारखंड के प्रतिभावान छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है. जिसमें युनाईटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एण्ड नॉर्थेन आयरलैंड के विश्वविद्यालय में भेजा जाता है. यह योजना शैक्षणिक वर्ष 2022-23 मे शुरू की गई थी. यह योजना प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के लिए योजना है.

 

इन 31 विषयों के लिए दी जाती है मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति

एंथ्रोपोलॉजी/सोसोलॉजि, एग्रीकल्चर, आर्च एण्ड कल्चर,डेवलपमेंट स्टेडीज&एलाइड सच एज गवर्नेंस एंड डेवलपमेंट, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, इनवारमेंटल स्टेडीज,क्लाइमेट चेंज, फॉरेस्ट कंजरवेशन एंड इकोलॉजी, ग्लोबल पीस सिक्योरिटी एण्ड गवर्नेंस, इंटरनेशनल रिलेशन /पॉलिटिकल साइंस, लॉ एंड ह्युमन राइट्स, मिडिया एंड कम्युनिकेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक हेल्थ, पब्लिक पॉलिसी, साइंस एण्ड इनोवेशन, स्पोर्टस  मेडिसिन, स्पोर्टस मैनेजमेंट एण्ड एलाइड, टूरिज्म एंड हॉस्पिटीलिटी,सस्टेनेबल डेवलपमेंट, अर्बन एंड रिजनल प्लानिंग, विमेंश स्टेडिज/जेंडर स्टेडिज, इंजिनियरिग एंड टेक्नॉलॉजी, डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग, मैनेजमेंट स्टेडिज, फाईनेंस, फार्माकोलॉजी एंड फार्मेसी स्टेडीज, एनेर्जी स्टेडीज, कोनफ्लिक्ट स्टेडीज और माइगरेशन एंड रिफ्यूजी स्टडीज शामिल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp