Search

DSPMU में छात्र संघ कार्यालय को खाली करने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

Ranchi: DSPMU में छात्र संघ कार्यालय के किराये के भुगतान और उसे खाली करने को लेकर आज आदिवासी छात्र संघ और झारखंड छात्र मोर्चा ने विवि प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की. दोनों छात्र संघों ने आरोप लगाया कि विवि के छात्र संघ कार्यालय को RSS services ने विवि प्राधिकरण की पूर्व अनुमति के बिना 01 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक सुरक्षा गार्डों के आवास के लिए अवैध रुप से कब्जा कर लिया था.

 

Uploaded Image

 

इसपर विरोध दर्ज कराते हुए आदिवासी छात्र संघ और झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने  विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ पूरे जोर शोर से प्रदर्शन किया और तालाबंदी की. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि छात्र संघ कार्यालय को खाली किया जाये, साथ ही किराये के रूप में 1,25,000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाए.

 

विवि ने छात्र संघ की बातों को गंभीरता से सुना और त्वरित कारवाई करते हुए निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय को छात्र संघ कार्यालय का किराया 1,25,000 रुपये प्रति माह की दर से पांच महीने का कुल 6,25,000 रुपये जमा करना होगा.

 

इसके अलावा आदेश गया कि यदि किराया जमा नहीं किया जाता है, तो संस्थान की मासिक भुगतान रोक दी जाएगी. साथ ही विवि ने यह भी स्पष्ट किया कि DSPMU रांची में दी गई मैनपावर की मासिक वेतन का भुगतान रोकने के आदेश नहीं दिए जाएंगे.

 

इस मामले में आदिवासी छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दयाराम, बादल भोक्ता, वसीम अंसारी, सुनील सोरेन, अमृत मुंडा, बजरंग और झारखंड छात्र संघ मोर्चा के अध्यक्ष अमन तिवारी(RU), सचित रंजन, मनीष राणा, अमन, असद, आनंद यादव, अल्ताफ राजा, शमी अहमद, साहिल खान, समेत कई कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे. वहीं इस मुद्दे के समाधान की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp