Palamu : चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा गांव स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस सह मेजर ध्यानचंद जयंती पर प्रभात फेरी निकालकर बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. प्रभात फेरी के दौरान मेजर ध्यानचंद अमर रहें, खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया जैसे नारे लगाए गए.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मेजर ध्यानचंद की जयंती पर विद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.
स्पोर्ट्स टीचर साकेत शुक्ला ने बताया कि आजकल बच्चे मैदान में कम मोबाइल में ज्यादा खेल रहे हैं. यही कारण है कि बच्चे शारीरिक रुप से ज्यादा मजबूत नहीं हो पा रहे हैं. आज जरुरत है बच्चों को मैदान पर उतरकर शारीरिक शक्ति के साथ खेल खेलने की, जिससे बच्चों का शारीरिक और सर्वांगीण विकास हो.
विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार ने कहा कि खेल से बच्चों के अंदर सहयोग की भावना विकसित होती है. खेल में जब खिलाड़ी मिलकर एक टीम के रूप में एकजुट होकर खेलते हैं, इससे परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता है, जिससे बच्चों का सामाजिक विकास भी होता है.
शिक्षक ने कहा कि आज खेल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को यह संकल्प लेना होगा कि मोबाइल छोड़कर मैदान में खेलेंगे. प्रभात फेरी में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षक गोरख उरांव, संदीप कुमार, मीना कुमारी, गीता कुमारी और नेहा कुमारी भी उपस्थित थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment