Search

नप गए अवर निबंधक, अब चलेगी विभागीय कार्यवाही

Ranchi: धनबाद के गोविंदपुर में अवर निबंधक के पद पर रह चुके मिहिर कुमार के खिलाफ राज्य सरकार ने विभागीय कार्यवाही चलाने का फैसला लिया है. मिहिर कुमार पर निबंधन प्रक्रिया में अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया है. विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश भू राजस्व विभाग ने जारी कर दिया है. 

 

क्या है आरोप


- कागजात का सत्यापन नहीं: मिहिर कुमार पर आरोप है कि उन्होंने निबंधन के क्रम में कागजात का विधिवत सत्यापन नहीं किया.
- दस्तावेज जांच में लापरवाही: प्रश्नगत भूमि के निबंधन के दस्तावेज का सत्यापन करने में भी उन्होंने गंभीर लापरवाही बरती.
- नियमों का पालन नहीं: संवेदनशील मामलों में लागू नियमों व प्रावधानों के अनुपालन के लिए यथोचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया.

 

कार्रवाई की प्रक्रिया


- उपायुक्त की अनुशंसा: उपायुक्त धनबाद ने जुलाई 2023 में ही कार्रवाई की अनुशंसा की थी.
- स्पष्टीकरण और विभागीय जांच: स्पष्टीकरण व विभागीय जांच पर प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाया गया.
- विभागीय जांच संचालन पदाधिकारी: सरकार ने सेवानिवृत आइएएस अधिकारी इकबाल आलम अंसारी को विभागीय जांच संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया है.
- प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी: अपर समाहर्ता धनबाद को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी बनाया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp