Search

पलामू के सरकारी अस्पतालों में मिली घटिया दवाएं, जांच शुरू

Medininagar : जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का मामला फिर सामने आया है. हाल ही में सप्लाई की गई कैल्शियम, शुगर और एंटीबायोटिक टैबलेट्स मानक के अनुसार नहीं पाई गई हैं.

 

इस गंभीर मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, दवा सप्लाई करने वाली कंपनियों से इन टैबलेट्स को वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं. यह पिछले छह महीने में दूसरा मामला है जब सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई दवा सब-स्टैंडर्ड पाई गई.

 

बताते चलें कि बीते मई महीने में जिले में सप्लाई होने वाली 2.15 करोड़ कैल्शियम की गोलियां भी सब-स्टैंडर्ड पाई गई थीं. जांच के बाद रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि ये गोलियां पानी में घुल नहीं रही थीं. तत्कालीन सिविल सर्जन ने इन गोलियों को कोलकाता लैब भेजकर जांच कराई थी.

 

स्वास्थ्य विभाग ने तब सप्लाई करने वाली कंपनी पर दबाव डालकर दवा वापस कराई और नई कैल्शियम गोलियों की सप्लाई कराई गई. अक्तूबर महीने में पलामू में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड की चार अलग-अलग कंपनियों द्वारा कैल्शियम की गोलियां सप्लाई की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित दवाओं की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp