NewDelhi : भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को भाजपा की छवि की चिंता सता रही है. इस कारण उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में भ्रष्टाचार के मामले की जांच में हो रही देर को लेकर अपनी चिंता से पीएम को अवगत कराया है. स्वामी ने लिखा है कि इसकी वजह से पार्टी की छवि खराब हो रही है. पत्र में उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी चिदंबरम, रॉबर्ट वाड्रा और अन्य लोगों से जुड़े मामलों का हवाला देते हुए कहा है कि इन मामलो में अभियोजन में हो रही देर से भाजपा की छवि खराब हो रही है.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-angry-asked-to-evaluate-the-performance-of-cbi-sought-data-on-success-rate/">सुप्रीम
कोर्ट के तेवर तल्ख, सीबीआई के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने की बात कही, सफलता दर का मांगा डेटा 2जी घोटाले की अपील दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है
सुब्रमण्यम स्वामी दो पन्ने का पत्र पीएम मोदी को भेजा है . इसे अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल से शेयर भी किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामलों में अभियोजन में एक असाधारण और व्याख्या करने में देर हो रही है, जो यूपीए की सरकार के समय हुए थे. उदाहरण दिया है कि 2जी घोटाले की अपील दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है.
इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान">https://lagatar.in/amrullah-saleh-of-northern-alliance-said-i-am-here-did-not-run-anywhere-denies-taliban/">अफगानिस्तान
: अमरुल्ला सालेह ने कहा, मैं यहीं हूं, कहीं भागा नहीं, पंजशीर पर तालिबानी कब्जे को नकारा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दर्ज काले धन के मामले में कुछ भी नहीं किया
जमानत पर चल रहे लोगों के खिलाफ पड़े हुए मुकदमों की जानकारी दी है. एयरसेल मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया रिश्वत मामले में पी चिदंबरम और उनके पुत्र का मामला, नेशनल हेराल्ड केस में अनियमितता के मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के जमानत पर बाहर होने की याद दिलायी हैं. यह भी कहा कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दर्ज काले धन के मामले में कुछ भी नहीं किया गया है.
भ्रष्टाचार से लड़ना पार्टी के मुख्य मुद्दे में शामिल था
स्वामी का मानना है कि इन सब कारणों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है. याद दिलाया कि 2014 के चुनावी अभियान के दौरान राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर हुए चुनाव में भ्रष्टाचार से लड़ना पार्टी के मुख्य मुद्दे में शामिल था. सुब्रमण्यम स्वामी की इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि हाई प्रोफाइल भ्रष्टाचार की लिस्ट में राफेल है क्या? विकास सिंह लिखते हैं कि सर आपकी बात सरकार में कोई नहीं सुनता है, लेकिन जनता आपकी बात सुन रही है और समझ भी रही है. मौके का इंतजार है बस कोई आतंकी हमला बीच में न हो. एक ट्विटर यूजर के अनुसार इस सरकार ने भ्रष्टाचार से अपना फोकस हटा लिया है. यह केवल जाति के आधार पर राजनीति कर रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment