Search

झारखंड में राइट टू सर्विस की सफलता,  96.32% सेवाएं समय पर दी गयी

Ranchi :  झारखंड सरकार ने राइट टू सर्विस के तहत सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. राज्य में इस योजना के तहत 96.32% सेवाएं सफलतापूर्वक प्रदान की गयी हैं. 

 

राइट टू सर्विस के तहत कुल 16,415 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15,812 आवेदनों के माध्यम से सेवाएं प्रदान की गईं. इनमें से 14,122 सेवाएं समय पर और 1,791 सेवाएं देर से प्रदान की गईं. 

 

प्राप्त आवेदन में से 101 आवेदन को रिजेक्ट किया गया, जिनमें से अधिकांश बीज दुकान, खाद दुकान और कीटनाशक से संबंधित थे. अब तक 699 आवेदन पेंडिंग हैं, जबकि 17 आवेदन होल्ड पर रखे गये हैं.


विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन की संख्या

सेवाएं  संख्या
परिवहन सेवाएं  
व्हीकल फिटनेस सर्टिफिकेट 14
ड्राइविंग लाइसेंस 350
टेंपररी रजिस्ट्रेशन व्हीकल 523
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस 12
नागरिक सेवाएं  
जन्म प्रमाण पत्र 188
जाति प्रमाण पत्र 22
होल्डिंग टैक्स 615
व्यापारिक सेवाएं  
रिटेल बीज दुकान 192
खाद की रिटेल दुकान 170
पेट्रोल पंप लाइसेंस का रिन्यूअल 94
अन्य सेवाएं  
पोस्टमार्टम रिपोर्ट 13,566
बिजली का एलटी कनेक्शन 26

 

कितने आवेदन रिजेक्ट हुए

सेवा   रिजेक्ट आवेदन की संख्या
बीज दुकान   09
खाद दुकान 39
कीटनाशक 27
सोशल सिक्यूरिटीज  01
बिजली बिल में सुधार  01

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp