Search

सेंट जेवियर्स स्कूल में 'प्रोजेक्ट SHINE' पायलट प्रोजेक्ट का सफल समापन

Ranchi : सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा में 'प्रोजेक्ट SHINE' पायलट परियोजना का चौथा और अंतिम मूल्यांकन दिवस सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. यह पायलट प्रोजेक्ट काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन्स (CISCE) द्वारा संचालित एक नवाचारी पहल है, जिसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली को और अधिक समग्र, रुचिकर और विद्यार्थीकेंद्रित बनाना है.

 


आज कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने डिजिटल और गेम-आधारित मूल्यांकन में अत्यंत उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया. मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरी तरह से तनाव-मुक्त, सहभागितापूर्ण और शिक्षाप्रद बनाने का प्रयास किया गया.

 


विद्यालय के प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेंग एसजे ने कहा सेंट जेवियर्स स्कूल का इस पायलट परियोजना के लिए चयन होना हमारे लिए गौरव की बात है. यह पहल विद्यार्थियों में आत्ममूल्यांकन की भावना जगाने और उन्हें 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है.

 


उन्होंने इसे ‘सीखने और आत्मविकास’ की यात्रा बताया, जिसमें शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी तीनों की समान भागीदारी है. फाजर सोरेंग ने अभिभावकों से इस पहल को गंभीरता से लेने और विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से सहयोग देने की अपील की.

 


इस परियोजना के सफल संचालन और तकनीकी समन्वय की ज़िम्मेदारी डॉ. संतोष कुमार, विभागाध्यक्ष – कंप्यूटर साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने निभाई. उन्होंने बताया कि कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों का मूल्यांकन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया गया, जिससे उनकी व्यक्तिगत प्रगति और कौशलों का विश्लेषण सटीक रूप से किया जा सका.

 

विद्यालय प्रशासन ने स्थानीय मीडिया का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने परियोजना के हर चरण को समर्पित रूप से कवर किया और इसे एक सकारात्मक मंच प्रदान किया.फादर सोरेंग ने अंत में कहा कि सेंट जेवियर्स स्कूल विद्यार्थियों के समग्र विकास और मूल्य-आधारित शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ‘प्रोजेक्ट SHINE’ इस दिशा में एक अहम मील का पत्थर है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp