Search

सदर अस्पताल में 2.5 किलो के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

Ranchi : सदर अस्पताल, रांची में चिकित्सा क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई, जहां 2.5 किलो से अधिक वजन वाले ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. यह दुर्लभ और जटिल सर्जरी 54 वर्षीय महिला एस. देवी के बांए जांघ में मौजूद ट्यूमर को निकालने के लिए की गई, जो पिछले चार वर्षों से सूजन के रूप में बना हुआ था और बीते दो महीनों में अत्यंत तेजी से बढ़ने लगा था.

Uploaded Image

 

मरीज को लंबे समय से दर्द और भारीपन की शिकायत थी. जांच में पता चला कि ट्यूमर का आकार लगभग 30 सेमी x 21 सेमी x 17 सेमी था और यह जांघ की मुख्य रक्त नालिका फेमोरल वेसल से चिपका हुआ था. साथ ही आसपास की मांसपेशियों को भी क्षतिग्रस्त कर चुका था. विशेषज्ञों ने इसे मायोलाइपोसार्कोमा (Myoliposarcoma) नामक प्रकार का कैंसरयुक्त ट्यूमर बताया.

 

इस अत्यंत संवेदनशील और जटिल सर्जरी को डॉ अजीत कुमार (सर्जन), डॉ विवेक गोस्वामी (प्लास्टिक सर्जन) तथा डॉ चंदन झा (एनेस्थेटिस्ट) की टीम ने मिलकर अंजाम दिया. ऑपरेशन में ओटी स्टाफ नीलम, अंकिता, अमर, संतोष, नेली सिस्टर, स्नेहलता सिस्टर सहित अन्य सहयोगी कर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

 

सफल ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और अब वह रिकवरी की प्रक्रिया में है. इस उपलब्धि पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार एवं उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि सदर अस्पताल की यह उपलब्धि राज्य के सरकारी अस्पतालों की क्षमताओं और विशेषज्ञता का प्रमाण है.

 

यह सर्जरी न केवल चिकित्सा की दृष्टि से एक बड़ी सफलता है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सरकारी अस्पतालों में भी उच्चस्तरीय और जटिल चिकित्सा सेवाएं सुलभ हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp