Search

रिम्स में जटिल स्पाइनल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

Ranchi : रिम्स निदेशक सह न्यूरोसर्जन प्रो. (डॉ.) राज कुमार और न्यूरोसर्जरी विभाग की टीम ने एक अत्यंत जटिल और जोखिमपूर्ण स्पाइनल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया.

 

गिरिडीह जिले के राजधनवार की 32 वर्षीय महिला मरीज पिछले तीन वर्षों से कमर दर्द और पैरों में कमजोरी से पीड़ित थी. रिम्स में हुई एमआरआई जांच में पाया गया कि उसकी रीढ़ की नसों को जकड़े हुए बड़ा स्पाइनल ट्यूमर मौजूद है, जो दर्द और कमजोरी का कारण था.

 

आवश्यक जांचों के बाद सर्जरी की योजना बनाई गई. यह ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि ट्यूमर रीढ़ की 24 नसों के बीच स्थित था, जो पैरों की ताकत, संवेदना, पिशाब और बॉवेल नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण होती हैं. slightest क्षति से मरीज को लकवा या नियंत्रण खोने का खतरा था. फिर भी, चिकित्सकों ने सभी नसों को सुरक्षित रखते हुए लगभग 4 इंच लंबा ट्यूमर सफलतापूर्वक हटा दिया.

 

सर्जरी के बाद मरीज की हालत स्थिर है और वह दोनों पैरों को चला पा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही पूरी ताकत लौट आएगी. ऑपरेशन में डॉ आनंद प्रकाश, डॉ नारायण, डॉ राकेश और निश्चेतना विभाग के डॉ मुकेश व उनकी टीम शामिल थी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp