Ranchi: पूरनचंद फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘पूरन की पाठशाला’ में सोमवार को शिक्षा और खेल कूद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस मौके पर हॉर्टिकल्चर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी फाउंडेशन की टीम से जुड़कर बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने में योगदान दिया.
कार्यक्रम में बच्चों ने पढ़ाई और खेल दोनों क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. खेल गतिविधियों में शामिल होकर बच्चों ने टीम भावना, अनुशासन और उत्साह का परिचय दिया. पढ़ाई और खेल के इस संगम से बच्चों के चेहरे पर नई ऊर्जा और मुस्कान झलकती दिखी.
कार्यक्रम का नेतृत्व पूरनचंद फाउंडेशन के युवा आइकन अमरदीप कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल जीवन के दो पंख हैं और दोनों का संतुलन ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है.
फाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार ने कहा कि हॉर्टिकल्चर कॉलेज के छात्रों का जुड़ना निश्चित रूप से बच्चों की शिक्षा को मजबूत करेगा और समाज में सहयोग की भावना को और गहरा बनाएगा.
इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए. फाउंडेशन ने संकल्प लिया है कि शिक्षा और खेल के माध्यम से हर बच्चा ज्ञानवान बने और जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो.
Leave a Comment