Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रम के तहत तीन दिन का मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण आयोजित किया. यह ट्रेनिंग दो बैचों में हुई. पहला 25 से 27 अगस्त और दूसरा 28 से 30 अगस्त को सीसीएल मुख्यालय, रांची में संपन्न हुआ.
कुल 53 मास्टर ट्रेनर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इसका मकसद था कर्मचारियों की क्षमता और काम करने की शैली को और बेहतर बनाना, ताकि सेवा की गुणवत्ता बढ़ाई जा सके.
ट्रेनिंग सत्रों को विशेषज्ञों ने संचालित किया. इसमें विकास कुमार सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक) और हर्षित श्रीवास्तव (उप-प्रबंधक) ने प्रतिभागियों को उपयोगी मार्गदर्शन दिया.
Leave a Comment