Search

सुदेश महतो अंश और अंशिका को खोजने वाले को करेंगे सम्मानित

Ranchi: आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने रांची से लापता हुए बच्चों अंश और अंशिका के रामगढ़ से सकुशल बरामद होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने इसे न केवल बच्चों के माता-पिता और परिवार, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए सुखद पल बताया. महतो ने बच्चों की सुरक्षित बरामदगी में भूमिका निभाने के लिए पुलिस-प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया और आम नागरिकों को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया.

 

महतो ने इस पूरे प्रकरण में सजग युवकों सचिन और डब्लू की भूमिका की विशेष सराहना की और कहा कि दोनों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री और डीजीपी से अपील की कि पुलिस-प्रशासन हर समय इसी तरह सजग और सक्रिय रहे, ताकि अपराधियों का मनोबल न बढ़े.

 

उन्होंने अनिल टाइगर हत्याकांड के अभियुक्त देवव्रत शाहदेव का पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड में शामिल होना पुलिस की अक्षमता का परिणाम बताया. महतो ने कहा कि यदि समय रहते ऐसे अपराधियों को जमानत नहीं मिलती, तो उनका मनोबल नहीं बढ़ता.

 

वहीं आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने भी अंश–अंशिका की सकुशल वापसी पर पूरे झारखंड में हर्ष का माहौल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले के असली नायक सचिन साहू और डब्लू हैं. बरामदगी का श्रेय पुलिस के साथ-साथ रजरप्पा क्षेत्र के इन दो साहसी और सजग युवकों को जाता है.

 

प्रभाकर ने बताया कि दोनों युवकों ने चितरपुर इलाके में बच्चों को देखने के बाद पहले चुपचाप उनकी तस्वीर ली, फिर परिजनों से पुष्टि की और उसके बाद पुलिस को सूचना दी, जिससे बच्चों की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp