Search

सुदेश महतो का आह्वान: जनता से जुड़ें, जनसमस्याओं के समाधान में दिखाएं सक्रियता

Giridih : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को गिरिडीह में पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से जनता के बीच संवाद और संपर्क की गति तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को जनमुद्दों पर मुखर रहना होगा ताकि आम जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके.

 

बैठक में महतो ने कहा कि आजसू पार्टी एक मजबूत और जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है. वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. ऐसे में हमें जनता की आवाज बनना होगा और हर स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आत्ममूल्यांकन करने और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आग्रह किया.

 

महिलाओं और पिछड़े वर्गों के लिए प्रतिबद्धता

बैठक में पार्टी ने महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने और पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया. साथ ही पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए ईमानदारी से संघर्ष करने की प्रतिबद्धता जताई गई.

 

पार्टी को जनसंवाद के माध्यम से सशक्त बनाने की योजना

पार्टी नेतृत्व ने यह निर्णय भी लिया कि आने वाले समय में जनता के साथ संवाद को प्राथमिकता दी जाएगी. जनमुद्दों को लेकर जमीनी स्तर पर आंदोलन तेज किया जाएगा और समाज के हर वर्ग तक पार्टी की पहुंच बनाई जाएगी.

 

वरिष्ठ नेताओं ने किया संबोधित

बैठक को पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, महासचिव संजय मेहता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कम्पु यादव, यशोदा देवी, नजरुल हसन हाशमी, काशीनाथ सिंह, और छक्कन महतो सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया.

 

इस अवसर पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, जिनमें अनुप पाण्डेय, दिनेश राणा, संजय साहु, प्रियंका शर्मा, शंकर यादव, प्रकाश पंडित, गोकुल नारायण सिंह, राजेंद्र यादव, बीरेंद्र यादव, मनोज शर्मा, अनील कुमार, कालेश्वर दास, शंभुशरण सिंह, दिगम्बर महतो, दीपक पाण्डेय, धर्मेंद्र यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए.

 

संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प

बैठक में शामिल सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संगठन को एकजुटता और उत्साह के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. आने वाले चुनावों और जनआंदोलनों की रणनीति पर भी व्यापक चर्चा हुई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp