Lagatar desk : एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने आज अपने इंस्टाग्राम पर दलाई लामा के साथ एक बेहद खास तस्वीर शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा.
सनी देओल का इमोशनल पोस्ट
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर दलाई लामा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा बहुत सम्मान और कृतज्ञता का पल. लद्दाख की शांत वादियों में परम पावन दलाई लामा से मुलाकात हुई. उनकी मौजूदगी, ज्ञान और आशीर्वाद ने मेरे मन को शांति दी. यह पल सचमुच अविस्मरणीय है.इस पोस्ट के साथ सनी ने अपने फॉलोअर्स के साथ उस अनुभव को साझा किया, जो उनके लिए व्यक्तिगत और आध्यात्मिक रूप से बेहद खास रहा.
फैंस के कमेंट्स
सनी की इस खास पोस्ट के बाद फैंस ने भी जमकर कमेंट कर अपना प्यार बरसाया है. एक फैन ने लिखा, 'मेरा असली हीरो', एक फैन ने लिखा, 'सनी पाजी जय श्री राम', एक फैन ने लिखा, वाह नदार आपसे बहुत प्यार करता हूं, एक फैन ने लिखा, ये वो हाथ हैं, जिन्होंने पाकिस्तान का हैंडपंप उठाया था, इन हाथों को सलाम पालजी, लव यू', एक फैन ने लिखा, 'गुरु से बड़ा ना कोई होए, एक फैन ने सनी की फिल्म गदर का डायलॉग लिखा, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.
वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं सनी देओल
सनी देओल को आखिरी बार फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था. अब वे जल्द ही 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे, जो कि 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है.यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है.फिल्म में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, और वरुण धवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. यह फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है और देशभक्ति से भरपूर एक बड़ा मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट मानी जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment