Search

कांग्रेस के संगठन सृजन के पर्यवेक्षक 8 दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Dumka : कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के दुमका जिले के पर्यवेक्षक सूरज सिंह ठाकुर मंगलवार की देर शाम दुमका पहुंचे. ठाकुर आठ दिवसीय दौरे पर आये हैं. परिसदन में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक ब्रजेंद्र सिंह व रियाजुल अंसारी का भी दुमका आगमन हुआ है. इससे पहले प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने सूरज सिंह ठाकुर का देवघर एयरपोर्ट पर बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.


दुमका प्रवास के दौरान ठाकुर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संगठन की स्थिति पर वार्ता करेंगे और मजबूती की रणनीति बनाएंगे. कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर भी मुखातिब होंगे. गुरुवार को वे जामा, जरमुंडी, बासुकीनाथ व सरैयाहाट का दौरा कर स्थानीय कमेटी के साथ बैठक करेंगे. शुक्रवार को रानीश्वर, शिकारीपाड़ा व काठीकुंड में, शनिवार को दुमका, गोपीकांदर व रामगढ़ तथा रविवार को मालिया जाकर स्थानीय कमेटी के साथ संवाद करेंगे. आठ सितंबर को वे जिला अध्यक्ष के आकांक्षी कांग्रेसियों से एक-एक कर संवाद करेंगे. इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी करेंगे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp