New Delhi : भाजपा ने राहुल गांधी की बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा पर सवाल उठाते हुए हमला बोला है. भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए कहा कि कल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कथित फर्ज़ी मतदान को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी.
#WATCH | BJP leader Gaurav Bhatia says, " Yesterday, the Supreme Court dismissed a petition challenging the 2024 Maharashtra Assembly elections over alleged bogus voting. The court stated, "There is no tangible material before us that states there was bogus voting." Additionally,… pic.twitter.com/F4bhlD5VyJ
— ANI (@ANI) August 19, 2025
कल सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में राहुल गांधी जी @RahulGandhi द्वारा लगाए गए वोट चोरी / देशद्रोही के साथ मिलकर लगाए आरोप को ख़ारिज कर दिया ।कोर्ट ने कहा कि यह याचिका न्यायालय के समय को बर्बाद किया ।वोटर लिस्ट-वोटर तथा मतदान में सर्वोच्च न्यायालय को कोई अंतर…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 19, 2025
अदालत ने कहा कि हमारे सामने ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं है जो बताते हों कि फर्ज़ी मतदान हुआ था. इसके अलावा अदालत ने याचिकाकर्ताओं को चेताया कि यह क़ानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है. गौरव भाटिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ हो गया है कि राहुल गांधी झूठ की दुकान (शोरूम)चला रहे हैं.
भाजपा के गोड्डा(झारखंड) सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभ चुनाव में राहुल गांधी द्वारा लगाए गये वोट चोरी के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि इस याचिका ने न्यायालय के समय को बर्बाद किया.
निशिकांत दुबे ने कहा कि असल खेल तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाना और संवैधानिक संस्थाओं को तहस नहस करने पर टिका है. खाता ना बही, राहुल गांधी जो कहें वही सही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment