Search

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विस चुनाव में फर्जी मतदान वाली याचिका खारिज की, भाजपा ने कांग्रेस को आईना दिखाया

 New Delhi :  भाजपा ने राहुल गांधी की बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा पर सवाल उठाते हुए हमला बोला है. भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए कहा कि कल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कथित फर्ज़ी मतदान को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी.

 

 

 

अदालत ने कहा कि हमारे सामने ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं है जो बताते हों कि फर्ज़ी मतदान हुआ था. इसके अलावा अदालत ने याचिकाकर्ताओं को चेताया कि यह क़ानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है. गौरव भाटिया ने  कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ हो गया है कि राहुल गांधी झूठ की दुकान (शोरूम)चला रहे हैं. 

 

भाजपा के गोड्डा(झारखंड) सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभ चुनाव में राहुल गांधी द्वारा लगाए गये वोट चोरी के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि इस याचिका ने न्यायालय के समय को बर्बाद किया. 

 

निशिकांत दुबे ने कहा कि असल खेल तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाना और संवैधानिक संस्थाओं को तहस नहस करने पर टिका है. खाता ना बही, राहुल गांधी जो कहें वही सही. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp