Search

ट्रंप ने की जेलेंस्की सहित यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक, जेलेंस्की पुतिन से बातचीत को तैयार

 Washington :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सोमवार को वाइट हाउस में चर्चा हुई. खबरों के अनुसार बैठक में तय हुआ कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.

 

 

 

 

ट्रंप ने कीव के लिए सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने पर मंथन किया. बैठक में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो महासचिव मार्क रूट सहित सात यूरोपीय नेताओं ने शिरकत की.  

 


डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक के बाद कहा, वाइट हाउस में यूरोपीय और यूक्रेनी नेताओं के साथ बहुत अच्छी  मंत्रणा हुई. अहम बात यह रही कि ट्रंप ने बैठक के बीच ही रूसी प्रेसिडेंट पुतिन से फोन पर बात की. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर लिखा, रूस-यूक्रेन शांति की संभावना को लेकर हम सभी उत्साहित हैं.    

 

एक बात आर कि बैठक से पहले एक हॉट माइक में ट्रंप और मैक्रॉन के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड हो गयी. ट्रंप मैक्रॉन से यह कहते सुनाई दिये कि उन्हें लगता है कि रूसी राष्ट्रपति  एक सौदा करना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) उनसे एक समझौता करना चाहते हैं.  आप समझ रहे हैं?


 
बैठक के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से से कहा कि वह अपने कट्टर शत्रु पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार हैं.  उधर मॉस्को में क्रेमलिन के एक सहयोगी ने कहा कि पुतिन यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत कर सकते हैं.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp