Lagatar Desk : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टिंयां आरोप लगा रहे हैं. इस बीच ज्ञानेश कुमार की दो बेटियों और दामाद की पोस्टिंग का मुद्दा उछाला जाने लगा है. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ग्रोक से पूछे गए 4 सवालों के जवाब का स्क्रिन शॉट लगाकर लिखा है - ओहो! पूरे कुनबे के लिए बैटिंग हो रही है.
ओहो!
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 19, 2025
पूरे कुनबे के लिए बैटिंग हो रही है! pic.twitter.com/2t3gvaTcil
सुप्रिया श्रीनेत ने जो ग्रोक के 4 जवाब पोस्ट किये हैं, उसमें पहला यह है कि नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) वर्तमान डीएम मेघा रुपम हैं, वह 2014 बैच की आइएएस अधिकारी हैं और ज्ञानेश कुमार की पुत्री हैं. दूसरे स्क्रिन शॉट में यह है कि सहारनपुर के वर्तमान डीएम मनीष बंसल हैं. वह 2014 बैच के आइएएस हैं और वह ज्ञानेश कुमार के दामाद हैं.
तीसरे स्क्रिन शॉट में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के वर्तमान डीएम अक्षय लाबरु हैं, जो वर्ष 2018 बैच के आइएएस अधिकारी हैं और ज्ञानेश कुमार के दामाद हैं. जबकि तीसरे स्क्रिन शॉट में लिखा है कि अभिश्री आइआरएस अधिकारी हैं और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में श्रीनगर में तैनात हैं.
अभिश्री ज्ञानेश कुमार की बेटी हैं. ग्रोक ने जवाब में यह भी लिखा है कि पति-पत्नी की एक ही जगह पर पोस्टिंग सामान्य नियमों में मुश्किल होती है, लेकिन यहां ऐसा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment