Search

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला: मुख्य सचिव, DGP, गोड्डा के DC व SP को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का नोटिस

Ranchi/Delhi : गोड्डा में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सूर्या हांसदा के मामले में अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने कार्यवाही शुरू कर दी है. सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव, DGP गोड्डा जिले के उपायुक्त और एसपी को नोटिस जारी किया है. 

 

आयोग के नोटिस में उक्त अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे आयोग के समक्ष तीन दिन के अंदर उपस्थित होकर यह बताएं कि एनकाउंटर की घटना के बाद हुई शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई.

 

आयोग ने कहा है कि अगर उक्त नोटिस के आलोक में अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें आयोग समन जारी कर सकता है. यह नोटिस राज्यसभा सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की शिकायत पर की गई है. 

 

बता दें कि गोड्डा में 11 अगस्त को पुलिस एनकाउंटर में अपराधी सूर्या हांसदा मारा गया था. मुठभेड़ बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित ललमटिया धमनी पहाड़ में हुई थी. दस अगस्त शाम ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी. सूर्या अब तक चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुका था.

 

हालांकि उसे इलेक्शन में जीत नहीं मिल पाई थी. सूर्या हांसदा की मां नीलमुनि मुर्मू ने बताया कि रविवार शाम को देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से उनके बेटे सूर्या की गिरफ्तारी हुई थी. 

 

उन्होंने बताया कि शाम करीब 5 बजे सादे लिबास में बाइक से आए पुलिसकर्मियों ने सूर्या को उसकी मौसी के घर नावाडीह से पकड़ा और अपने साथ ले गए. सूर्या हांसदा का कई राजनीतिक दलों से संबंध रहा है. वह बोरियो विधानसभा से चार बार चुनाव लड़ चुका है.

 

पहली बार 2009 में झारखंड विकास मोर्चा (JVM) से चुनाव लड़ा था. दूसरी बार 2014 में भी JVM से चुनाव लड़ा. तीसरी बार 2019 में भाजपा ने उसे टिकट दिया था. इस चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहा था.

 

2024 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उसने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उसने JLKM पार्टी से चुनाव लड़ा, लेकिन वह किसी भी चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाया था. हाल ही में साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना और गोड्डा के ललमटिया थाना में सूर्या हांसदा के खिलाफ कई संगीन अपराधों में संलिप्त रहने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp