Search

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला NHRC में दर्ज, आजसू ने की CBI जांच की मांग

Ranchi :  सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला दिल्ली की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंच गया है. आयोग ने आजसू के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  आजसू पार्टी ने इस घटना को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं और सीबीआई जांच की मांग की है. 

Uploaded Image

 

पार्टी ने पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की  

जानकारी के अनुसार, आजसू ने घटना के बाद लगातार 10 दिनों तक तथ्य जुटाए और  21 अगस्त को आयोग को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. इसके आधार पर आयोग ने 27 अगस्त को केस संख्या 1031/34/9/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया. 

Uploaded Image

आजसू के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता 

सीबीआई जांच की मांग 

संजय मेहता ने कहा कि सूर्या हांसदा मुख्याधारा से जुड़े व्यक्ति थे और चार बार चुनाव भी लड़ चुके थे. किसी भी मामले में अदालत ने उसे वांटेड घोषित नहीं किया था. ऐसे व्यक्ति की पुलिस एनकाउंटर में मौत होना बेहद गंभीर मामला है. 

 

मेहता ने आगे कहा कि हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार है. सजा देने का अधिकार अदालत का है, पुलिस का नहीं. आजसू पार्टी ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की है, ताकि सच सबके सामने आए. 

 

आदिवासियों का दमन कर रही सरकार

मेहता ने झारखंड सरकार पर आदिवासियों के साथ फर्जी मुकदमों और फर्जी एनकाउंटर के जरिए दमन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.

 

पुलिस और माफियाओं की की गठजोड़ ने राज्य में पुलिस की छवि खराब की है. पुलिस रॉबिनहुड छवि दिखाने के नाम पर फर्जी एनकाउंटर कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की कार्यशैली से जनता में गहरा अविश्वास पैदा हुआ है और और अब वक्त आ गया है कि राज्य में पुलिसिंग की दिशा और शैली को लेकर एक व्यापक बहस शुरू हो. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp