Ranchi : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (ग्राउंड ए) में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में झारखंड ने राजस्थान को 36 रन से हराकर अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ झारखंड अपनी ग्रुप तालिका में पहले स्थान पर रहा और अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया.
झारखंड की मजबूत बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने शानदार खेल दिखाया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाए. विराट सिंह ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए .कप्तान कुमार कुशाग्र ने 37 गेंदों पर 55 रन जोड़े .रॉबिन मिंज ने तेज खेलते हुए 27 गेंदों पर 58 रन बनाए
राजस्थान की टीम हुई ऑल आउट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
कारण लांबा ने 52 रन
दीपक हुड्डा ने 28 रन बनाए
झारखंड के गेंदबाजों में सुशांत मिश्रा और अनुकूल रॉय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए.
प्लेयर ऑफ द मैच
विराट सिंह को उनकी तेज और बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment