सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने समाहरणालय सभागार में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. डीसी ने सितंबर माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए कारगर कदम उठाएं. उन्होंने ब्लैक स्पॉट, सड़कों का अतिक्रमण और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की. बैठक में मौजूद डीटीओ जीतेंद्र यादव ने बताया कि जिले में सितंबर में 18 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 11 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. 2 लोगों को मामूली चोटें आईं.
406 वाहनों की जांच, 12.97 लाख रुपये वसूला जुर्माना
डीटीओ ने बताया कि जिले के विभिन्न थान क्षेत्रों में सितंबर में 406 वाहनों की जांच की गई. इनमें 370 वाहनों से 12,97,054 रुपए जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि 257 बाइक सवार बिना हेलमेट पकड़े गए और 5 मामलों में ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ कार्रवाई की गई. अप्रैल 2022 से सितंबर 2025 तक हिट एंड रन के 162 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 69 मामलों में भुगतान किया जा चुका है. कुछ मामले बीमा कंपनी, जांच पदाधिकारी और लाभुक स्तर पर लंबित हैं. इस वर्ष गुड सेमेरिटन योजना के तहत 5 लोगों को लाभ दिया गया.
एक्सीडेंट प्रोन एरिया पर विशेष फोकस
डीसी ने डीटीओ को निर्देश दिया कि एक्सीडेंट प्रोन एरिया की सूची एनएचएआई व आरसीडी विभाग को तत्काल उपलब्ध कराएं. सभी एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर रोड सेफ्टी उपकरण और उपाय सुनिश्चित करें. उन्होंने निजी अस्पतालों को IRAD के तहत डेटा एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में डीएमओ, सभी एसडीपीओ, उत्पाद अधीक्षक, डीईओ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणबीर सिंह, पलामू व चतरा सांसद प्रतिनिधि समेत सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment