Search

तमिल अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का निधन, 46 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Lagatar Desk :  तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है.  तमिल अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का देर रात निधन हो गया. 46 वर्षीय अभिनेता ने चेन्नई के जीईएम अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

 

अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं लोग 

रोबो शंकर के निधन की खबर फैलते ही उनके प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. अंतिम दर्शन के लिए लोग वलसरवक्कम स्थित उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को किया जाएगा. अंतिम विदाई में उनके करीबी, फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकार, पुराने को-स्टार्स और फैंस शामिल होंगे. 

 

कमल हासन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रोबो शंकर अपने पीछे पत्नी प्रियंका रोबो शंकर, बेटी इंद्रजा शंकर और अन्य परिजनों को छोड़ गए हैं। उनका परिवार इस क्षति से गहरे सदमे में है. रोबो शंकर के निधन पर दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर तमिल भाषा में एक मार्मिक पोस्ट लिखा है. 

 

ऐसे जुड़ा उनके नाम शंकर के आगे रोबो 

रोबो शंकर का असली नाम तो शंकर था, लेकिन "रोबो" नाम उन्हें तब मिला जब उन्होंने टेलीविजन और गांवों के स्टेज शो में रोबोटिक मूवमेंट्स के जरिए लोगों को खूब हंसाया. 1997 से फिल्मी करियर शुरू करने वाले रोबो शंकर ने कई चर्चित फिल्मों में काम किया. इनमें पदयप्पा (रजनीकांत के साथ), इधारकुठाने आसाइपट्टई बालाकुमारा (विजय सेतुपति के साथ, जिससे उन्हें पहचान मिली), मारी, SI3, वेलाइक्करन, पा पांडी, विश्वासम, कोबरा, इरुम्बु थिराई और सिंगापुर सैलून जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग और अनोखे अंदाज ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp