Search

‘बिग बॉस 19’ में तान्या का एटीट्यूड बना विवाद का कारण, यूजर्स ने लगाई क्लास

Lagatar desk : रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की शुरुआत से ही ड्रामा और विवादों की झलक मिलने लगी है. जहां पहले ही दिन घर में तकरार और झगड़े देखने को मिले, वहीं इस सीजन की सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल, जो अपने अजीबो-गरीब बयानों के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं.

 

 तान्या ने दिखाया सिक्योरिटी और लग्ज़री का रौब

तान्या ने घर के अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत में अपनी सिक्योरिटी डिटेल्स शेयर कीं. उन्होंने दावा किया कि वे चार PSO और दो गाड़ियों के काफिले के साथ चलती हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कभी कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा रखना उनका शौक और आदत है.इतना ही नहीं, तान्या ने शो में आते वक्त पूरे नौ सूटकेस लेकर एंट्री की, ताकि उनकी लग्ज़री लाइफस्टाइल में कोई समझौता न हो.

 

मैं नार्सिसिस्ट नहीं, कॉन्फिडेंट हूं – तान्या का तर्क

एक बातचीत के दौरान तान्या ने कहा कि उन्होंने बिना अपनी संस्कृति छोड़े और ग्लैमर से समझौता किए बिना यहां तक का सफर तय किया है. उन्होंने कहा कि जहां अन्य अभिनेत्रियों को अपनी पहचान और कपड़ों से समझौता करना पड़ा, वहीं वह साड़ी पहनकर ही ‘बिग बॉस’ जैसे प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनीं, जिसे वह अपनी उपलब्धि मानती हैं.

 

मुझे बॉस कहकर बुलाओ – तान्या की डिमांड ने मचाई हलचल

 

घर में एंट्री करते ही तान्या मित्तल ने ऐलान किया कि वह चाहती हैं कि सभी घरवाले उन्हें 'बॉस' कहकर बुलाएं. उनके इस स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.जहां कुछ यूजर्स ने इसे मजाक में लिया, वहीं कई लोगों ने इसे ओवरकॉन्फिडेंस और सेल्फ-ऑब्सेशन करार दिया. किसी ने उन्हें ‘उर्वशी रौतेला 2.0’ कहा तो किसी ने 'नार्सिसिस्टिक और डेल्यूजनल'.

 

 सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुईं तान्या

तान्या मित्तल के बर्ताव और बयानों को लेकर दर्शकों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी-एक यूज़र ने लिखा -ये लड़की पूरी तरह खुद में खोई हुई है.दूसरे ने तंज कसा – सिर्फ एक दिन हुआ है और अभी से इरिटेट कर रही है.एक ने लिखा – दूसरी लड़कियों को नीचा दिखाकर खुद को चमकाने की कोशिश कर रही है, बेहद परेशान करने वाला रवैया.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp