Search

टाटा संस : एक अरब की लागत से दो बैटरी संयंत्र शुरू करेगी टाटा एग्राटास , दो वर्ष में उत्पादन का लक्ष्य

Jamshedpur (Anand Mishra) : टाटा संस की सहायक कंपनी टाटा एग्राटास एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस गुजरात और ब्रिटेन में बैटरी के अपने दो बड़े कारखाने स्थापित करने के लिए पहले साल एक अरब डॉलर तक का निवेश करेगी. खबरों के मुताबिक दोनों सरकारों से छूट प्राप्त करने के अलावा एग्राटास लंदन के बैंकों और अपने प्रवर्तक टाटा संस से पैसा जुटा सकती है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/jamshedpurs-bjp-leader-abhay-singh-has-been-granted-bail-by-high-court-he-is-in-jail-in-a-riot-case/">BREAKING

: जमशेदपुर के BJP नेता अभय सिंह समेत अन्य को हाईकोर्ट ने दी बेल, दंगा के केस में जेल में हैं बंद

6.7 अरब डॉलर का संपूर्ण निवेश

पैसा जुटाने की कवायद के दौरान कंपनी की बिक्री का मुख्य बिंदु अपने प्रमुख ग्राहकों जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) और टाटा मोटर्स को जाने वाली निश्चित बिक्री होगी. टाटा संस, जिसे वित्त वर्ष 2023 में टाटा की सूचीबद्ध कंपनियों से 33,350 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त हुआ है, परियोजना शुरू करने के लिए शुरुआती वर्षो में नकदी का उपयोग करेगी. एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन 5.16 अरब डॉलर और गुजरात 1.6 अरब डॉलर यानी इन दो परियोजनाओं में 6.7 अरब डॉलर का संपूर्ण निवेश अगले कुछ सालों के दौरान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-in-retaliation-a-mob-torched-the-house-of-a-man-accused-of-stripping-and-parading-women/">मणिपुर

: प्रतिशोध में भीड़ ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के आरोपी का घर आग के हवाले किया

क्या है कंपनी की योजना

कंपनी की योजना ब्रिटेन में 40 गीगावॉट प्रति घंटा और गुजरात में 20 गीगावॉट प्रति घंटा की क्षमता वाली इकाई स्थापित करने की है. साथ ही कंपनी दो साल में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य बनाकर चल रही है. विश्लेषकों का कहना है कि भारत में टाटा मोटर्स की लगभग 70 प्रतिशत जरूरत एग्राटास से और बाकी जरूरत अन्य कंपनियों से पूरी की जाएगी. हालांकि पैसा जुटाने की योजना के संबंध में कंनी की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-did-not-take-action-against-the-molesters-then-the-minor-hanged/">जमशेदपुर

: पुलिस ने छेड़ने वालों पर नहीं की कार्रवाई तो नाबालिग ने लगाई फांसी

प्रमुख ग्राहक जेएलआर और टाटा मोटर्स

अधिकांश उत्पादन एग्राटास के प्रमुख ग्राहक जेएलआर और टाटा मोटर्स द्वारा लिया जाएगा, लेकिन यह सभी खंडों में अन्य ग्राहकों को आपूर्ति करने के विकल्प पर भी विचार कर रही है. जानकारी के अनुसार टाटा समूह को इस परियोजना के लिए प्रौद्योगिकी साझेदारों की आवश्यकता होगी, क्योंकि उसके पास बैटरी प्रौद्योगिकी का अनुभव नहीं है. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/fierce-fire-in-mangla-hat-in-howrah-district-of-west-bengal-loss-estimated-in-lakhs/">पश्चिम

बंगाल : हावड़ा जिले के मंगला हाट में भीषण आग, लाखों की क्षति होने का अनुमान

टाटा स्टील यूके को भी फायदा

सहायक कंपनी टाटा स्टील यूके को ब्रिटिश सरकार और टाटा समूह के इस सौदे से बड़ा लाभ मिल रहा है, क्योंकि कंपनी को ब्रिटेन में अपनी भट्ठियों को आधुनिक बनाने के लिए 38.6 करोड़ डॉलर की राशि मिल रही है. कंपनी को अपनी भट्ठियां कोयले से बिजली पर लाने के लिए पैसे की जरूरत है और उसने सरकार से इस परियोजना के लिए सब्सिडी देने के लिए कहा था. ब्रिटेन सरकार के साथ पिछले तीन साल से बातचीत चल रही थी और इस साल के शुरुआत में ब्रिटिश सरकार की ओर से प्रस्ताव दिया गया था. इसे भी पढ़ें : राजनाथ">https://lagatar.in/rajnath-singh-said-in-lok-sabha-the-government-is-ready-to-discuss-manipur-incident-t-opposition-is-not-serious/">राजनाथ

सिंह ने लोकसभा में कहा, मणिपुर की घटना पर सरकार चर्चा को तैयार, विपक्ष गंभीर नहीं

टाटा की बड़ी योजना

  • एग्राटास एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस करेगी दोनों देशों में भारी भरकम-निवेश.
  • दोनों सरकारों से छूट लेने के अलावा एग्राटास लंदन के बैंकों और टाटा संस से पैसा जुटा सकती है.
  • टाटा संस को वित्त वर्ष 23 में सूचीबद्ध कंपनियों से 33,350 करोड़ रुपये का लाभांश मिला.
  • ब्रिटेन और गुजरात में कुल 6.7 अरब डॉलर का निवेश करेगी टाटा.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp