Jamsedpur : जमशेदपुर में आगामी 30 नवंबर को हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इसकी घोषणा टाटा स्टील की ओर से कर दी गई है. यह इसका 10वां संस्करण होगा. इस बार हाफ मैराथन की थीम “दिल से दौड़ फॉर जमशेदपुर” रखी गई है.
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट डी. बी. सुंदरा रामम ने बताया कि मैराथन अब शहर की पहचान बन गई है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ जीतने के लिए नहीं, बल्कि अपने दिल और सेहत के लिए दौड़ते हैं.
इस बार हाफ मैराथन में 5,500 से ज्यादा धावकों के जुड़ने की उम्मीद है. पिछले साल 18 राज्यों से 4,821 लोगों ने इसमें भाग लिया था. मैराथन की कुल इनाम राशि 9.18 लाख होगी.
हाफ मैराथन का रूट इस बार पहले जैसा ही रहेगा. कंपनी ने जमशेदपुर के लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में भाग लें. मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. जो भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, वे www.tatasteelruns.com पर जाकर अपना रजिस्टेशन करा सकते हैं.
बता दें कि टाटा स्टील खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. कंपनी ने कोलकाता 25K, जोड़ रन-ए-थॉन, कपिलाश हाफ मैराथन जैसे कई आयोजन करती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment