Search

सिगरेट-पान मसाला पर लगेगा टैक्स, देश की सुरक्षा में लगेगा फंड, लोकसभा में नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल पास

 New Delhi :  सिगरेट-पान मसाला सहित अन्य तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने का रास्ता साफ हो गया है. शुक्रवार को लोकसभा में हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल पास कर दिया गया. इस बिल के पारित होने के बाद पान मसाला जैसी चीजें महंगी हो जायेंगी.

 

खबर है कि इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद सिगरेट-पान मसाला जैसे उत्पादों पर सरकार एक्स्ट्रा टैक्स लगायेगी. सरकार के अनुसार इस बढ़े हुए टैक्स की राशि का इस्तेमाल नेशनल सिक्योरिटी के लिए किया जायेगा. 

 


 दो दिन की बहस के बाद बिल लोकसभा से पारित कर दिया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल के संदर्भ में कारगिल युद्ध का जिक्र किया.

 


सीतारमण ने कहा कि आर्मी जनरलों ने जानकारी दी थी कि 1990 के दशक में बजट की कमी की वजह से आर्मी के पास सिर्फ 70-80फीसदी ऑथराइज़्ड हथियार, गोला-बारूद और इक्विपमेंट थे. इस कारण कारगिल में भारत को नुकसान हुआ.  

 


सीतारमण ने कहा, हम नहीं चाहते कि भारत में वह स्टेज फिर कभी लौट कर आये. निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर के समय तीनों सेनाओं ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसमें टेक्निकल इंस्ट्रूमेंट्स काम आये.

 


सीतारमण ने कहा कि यह मॉडर्न वॉरफेयर है. इसी के लिए हमें सेस लगाने की जरूरत है. पूरा फंड देश के लोगों की सुरक्षा में ही खर्च किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में उनका दायित्व बनता है कि धन जुटाया जाये. 

 


उन्होंने समझाते हुए कहा कि यह बिल पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का रास्ता खोलेगा. कहा कि हमारा फोकस लोगों की हेल्थ से जुड़े रिस्क को कम करना है. वित्त मंत्री ने कहा, यह  सेस नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े फ्रंट पर भी मददगार साबित होगा. 

 


जान लें कि सेस पूरी तरह संसद के अधिकार क्षेत्र में आता है. रेट तय करने से लेकर अलोकेशन तक हर प्रक्रिया हाउस की मंजूरी से होगी. पान मसाले पर ज्यादा टैक्स की चर्चा पर सीतारमण ने कहा कि अवगुण वाली चीजें सस्ती नहीं होंगी. राजस्व जुटाना जरूरी है ताकि देश की सुरक्षा और लोगों की हेल्थ दोनों मजबूत रह सकें.  

  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp