Ranchi : रांची नगर निगम ने आज ‘करदाता गौरव सम्मान समारोह 2025’ बड़े ही शानदार तरीके से नगर निगम सभागार में आयोजित किया. इस खास मौके पर उन लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सबसे पहले अपना होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन भरकर बाकी लोगों के लिए मिसाल कायम की.
समारोह की अगुवाई निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने की. उन्होंने टैक्स समय पर भरने वाले 71 जागरूक करदाताओं को मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र और पौधा देकर सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में रांची के आम लोग, संस्थान और कारोबारी शामिल थे.
प्रशासक ने क्या कहा?
रांची नगर निगम आप सभी करदाताओं को सलाम करता है. आपकी वजह से ही शहर में सड़क, सफाई, पानी और लाइट जैसी जरूरी सुविधाएं बेहतर हो रही हैं. हम चाहते हैं कि आगे और ज्यादा लोग समय पर टैक्स भरें. अब टैक्स भरना भी आसान हो गया है, मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन टैक्स भरिए और रसीद पाइए.
पिछले साल टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी
राजस्व शाखा के उप प्रशासक ने बताया कि साल 2024–25 में टैक्स वसूली में 18% की बढ़ोतरी हुई है. यह सब नागरिकों की जागरूकता का नतीजा है.
कौन-कौन रहे मौजूद?
समारोह में उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सभी सहायक प्रशासक, टैक्स विभाग के अधिकारी, टैक्स एजेंसी के लोग, श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के प्रतिनिधि, फेडरेशन ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी और सम्मान पाने वाले तमाम लोग मौजूद थे.
Leave a Comment