Lagatar Desk : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 12000 कर्मचारियों की छंटनी (layoffs) करने की योजना बनाई है. यह आंकड़ा कंपनी के कुल वर्कफोर्स का करीब 2% है. कंपनी के अनुसार, जिन कर्मचारियों के कौशल (Skills) अब कंपनी की बदलती तकनीकी जरूरतों के अनुरूप नहीं हैं, उन्हें हटाया जाएगा. हालांकि, FITE (Forum for IT Employees) ने इस फैसले की कड़ी निंदा की है.
🚨 FITE Condemns Unjust TCS Layoffs | #TCSLayoffs #StopITLayoffs
— Forum For IT Employees - FITE (@FITEMaharashtra) July 27, 2025
Today, TCS—India’s largest IT employer—announced fresh layoffs today, targeting around 12000 thousands of employees. We at FITE (Forum for IT Employees) strongly condemn this inhumane and unethical move. Layoffs… pic.twitter.com/aCXYmE4LnK
जबरन इस्तीफा मांगा जाए तो करें श्रम आयुक्त के पास शिकायत
FITE ने कहा है कि टीसीएस किसी वित्तीय संकट में नहीं है. स्थिर मुनाफे के दौरान छंटनी केवल लाभ को बढ़ाने की कोशिश है. कंपनी को कर्मचारियों को जबरन इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. फोरम ने प्रभावित कर्मचारियों को यह सलाह दी है कि स्वेच्छा से इस्तीफा न दें. हर संवाद (ईमेल, कॉल, मीटिंग नोट्स) दर्ज करें. जबरन इस्तीफे की स्थिति में अपने राज्य के श्रम आयुक्त के पास शिकायत दर्ज करें. FITE से भी तुरंत संपर्क करें.
टीसीएस के फैसले से आईटी के शेयरों में गिरावट
इधर टीसीएस के इस फैसले के कारण सोमवार को शेयर बाजार में खासतौर पर आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को दोपहर 3 बजकर 12 मिनट पर टीसीएस के शेयर 1.76 फीसदी गिरकर 3080 रुपये, एचसीएल टेक के शेयर 1.60 फीसदी गिरकर 1466.30 रुपये और विप्रो के शेयर 3.55 फीसदी गिरकर 250 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा मिडकैप आईटी स्टॉक्स में दबाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं सेंसेक्स 564.44 अंक फिसलकर 80886.83 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 159.90 अंक टूटकर 24676.65 के लेवल पर करोबार करता नजर आ रहा है.
TCS की तिमाही रिपोर्ट : राजस्व में गिरावट
टीसीएस की पहली तिमाही में रेवेन्यू में 3.3% की गिरावट आई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बिक्री भी 0.5% घटी है. रिपोर्ट के अनुसार, उपकरण और सॉफ्टवेयर लागत घटकर बिक्री का 1.14% रह गई है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने टीसीएस पर ‘खरीद’ की सिफारिश बरकरार रखी है और 3,850 का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है. यानी मौजूदा स्तर से 14% बढ़त की संभावना है.
TCS में वर्तमान में 6.13 लाख से अधिक कर्मचारी
बता दें कि TCS में इस समय करीब 6,13,069 कर्मचारी कार्यरत हैं. यह कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध है. यह टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनियों में से एक है और वैश्विक स्तर पर सॉफ्टवेयर सेवाएं और कंसल्टिंग प्रदान करती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment