- बच्चों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
- बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया
Dhanbad : झरिया के डीगवाडीह स्थित न्यू एंजेल्स होम स्कूल में शनिवार को बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक मोहम्मद परवेज अख्तर और प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की.
बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोहा
इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक देश के भविष्य को गढ़ने का काम करते हैं और हर इंसान के जीवन में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
जीवन में जिनसे भी कुछ सीखते हैं, वे शिक्षक होते : प्राचार्य
प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक सिर्फ विद्यालय में पढ़ाने वाले ही नहीं होते, बल्कि जीवन में, जिनसे भी हम कुछ सीखते हैं, वह हमारे लिए शिक्षक हैं. इसलिए सभी शिक्षकों को नमन करना चाहिए.
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव, सुमित, इफ्तिखार, नियाज, श्येमा, बिंदु, सिमरन, ज़ैनब, सगिर समेत सभी शिक्षकों की अहम भूमिका रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment