Search

फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज, लिखा- ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती..

Lagatar desk : एक्टर फरहान अख्तर की स्टारर फिल्म '120 बहादुर' अब रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का टीज़र आज रिलीज कर दिया गया है, जो भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को समर्पित है. फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

 

मेजर शैतान सिंह के किरदार में नजर आएंगे फरहान अख्तर

'120 बहादुर' में फरहान अख्तर परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध और उसमें रेजांग ला के मोर्चे पर लड़ी गई ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. फिल्म उन 120 वीर जवानों की कहानी है, जिन्होंने हज़ारों चीनी सैनिकों के सामने डटकर मुकाबला किया और देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.

टीज़र में दिखा जज़्बा और जुनून

टीज़र में 18 नवंबर 1962 की ऐतिहासिक लड़ाई की झलक दिखाई गई है. शुरुआत में बताया गया है कि चीन भारत पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका था, लेकिन भारत के 120 बहादुर सैनिक हर हाल में मुकाबले को तैयार थे. फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह के रोल में कहते हैं ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है. हम पीछे नहीं हटेंगे. इसके बाद भारतीय सैनिक दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दिखते हैं. टीज़र देशभक्ति और गर्व की भावना से भरपूर है.

जोया अख्तर ने भी शेयर किया टीज़र

फरहान अख्तर की बहन और फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने भी फिल्म का टीज़र अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा -ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है. इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट 21 नवंबर की पुष्टि भी की. लद्दाख में हुई है फिल्म की शूटिंग

फिल्म को यथासंभव रियलिस्टिक और ग्राउंडेड दिखाने के लिए इसकी शूटिंग लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर की गई है. खबर के अनुसार टीम ने करीब 14,000 फीट की ऊंचाई पर, 10 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग की है. ऑक्सीजन की कमी और कठोर मौसम के बावजूद, पूरी टीम ने मेहनत से काम किया ताकि युद्ध के हालातों को असल रूप में दिखाया जा सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp