Lagatar desk : टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन फिल्म 'बागी 4' अब रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. वहीं, हाल ही में मेकर्स ने इसका टीज़र रिलीज किया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं.
रौंगटे खड़े कर देने वाला टीज़र
'बागी 4' का टीज़र 1 मिनट 49 सेकेंड लंबा है, जिसकी शुरुआत टाइगर श्रॉफ के दमदार डायलॉग से होती है ज़रूरत और जरूरी में फर्क होता हैइसके बाद टाइगर श्रॉफ को हथियारों से लैस होकर अपने दुश्मनों पर बेहद आक्रामक तरीके से हमला करते देखा जाता है. उनका एक्शन, गुस्सा और अंदाज़ इतना प्रभावशाली है कि टीज़र देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. टीज़र के बाद से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
विलेन के रोल में दमदार दिखे संजय दत्त
टीज़र में संजय दत्त एक खतरनाक खलनायक के रूप में नजर आ रहे हैं. उनका लुक और टाइगर श्रॉफ के साथ की भिड़ंत टीज़र की हाईलाइट है. वहीं, सोनम बाजवा अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और एक्शन के साथ ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आईं.इसके अलावा, मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू भी फिल्म में एक्शन अवतार में दिखाई दे रही हैं, जो दर्शकों के लिए एक नया सरप्राइज़ है.
कब रिलीज होगी फिल्म
'बागी' फ्रेंचाइज़ी की इस चौथी किस्त का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जबकि इसके निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला .फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज़ संधू नजर आएंगे. एक्शन, ड्रामा और रोमांच से भरपूर ‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment