Patna : पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत नाला रोड में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात किशोरी की लाश मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई.
रोजाना की तरह सुबह के समय स्थानीय लोग अपने काम-धंधे में जुट रहे थे कि तभी एक युवक पौधे में पानी देने के लिए नाला रोड किनारे पहुंचा. जैसे ही उसने वहां नजर डाली, उसे झाड़ियों के पास एक किशोरी का शव दिखाई दिया.
यह दृश्य देखकर वह हक्का-बक्का रह गया और तुरंत शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को बुलाने लगा. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और इलाके में दहशत का माहौल फैल गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत कदम कुआं थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पुलिस को शव पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं.
किशोरी की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 15 से 17 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है कि क्या किसी ने उस किशोरी को पहले आसपास देखा था या इलाके में किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चला था.
शव मिलने की खबर के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. कुछ लोगों ने आशंका जताई कि किशोरी को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया होगा. हालांकि पुलिस ने अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से इंकार किया है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि घटना से जुड़े सुराग तलाशे जा सकें.
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की तलाश शुरू कर दी है. कई दुकानों और मकानों के बाहर कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस उम्मीद कर रही है कि फुटेज में कोई न कोई सुराग अवश्य मिलेगा, जिससे यह पता चल सके कि शव को यहां कैसे और कब लाया गया.
पुलिस टीम आसपास के इलाकों में भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी थाना क्षेत्र से किसी किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि अभी सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. यह देखना जरूरी है कि यह मौत हत्या, हादसा या किसी अन्य वजह से हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment