Bihar : औरंगाबाद के रफीगंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड पर रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 506/7 और 9 के बीच एक ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई. उसकी उम्र करीब 16 वर्ष बताई जा रही है.
मृतिका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उसने सफेद और नीले रंग का टॉप और काले रंग का लेगिंग्स पहना हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई अविनाश कुमार और आरक्षी अनिल यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है, पैदल यात्रियों के लिए सीढ़ियों का निर्माण नहीं हुआ है. इस वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से जल्द ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.
Leave a Comment