Search

तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा 17 से, 23 जिलों में जाएगी रैली

Patna:  इंडिया गठबंधन आगामी 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा निकालेगा. इस अभियान की शुरुआत रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से होगी. वहीं इसका समापन 1 सितंबर को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा.

 

जनता को जागरूक करना यात्रा का मकसद

इस यात्रा का मकसद चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में की जा रही कथित हेरफेर और SIR जैसी प्रक्रियाएं लोकतंत्र के लिए किस तरह खतरा बन सकती हैं से जनता को अवगत कराना.

 

23 जिलों से गुजरेगी यह यात्रा 

वोटर अधिकार यात्रा बिहार के 23 जिलों से गुजरेगी. पहले दिन यात्रा में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे.

 

इस यात्रा में तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के सभी 6 घटक दलों के नेता सक्रिय भागीदारी करेंगे. 7 अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में यात्रा की रूपरेखा पर अंतिम निर्णय लिया गया था.

 

यात्रा का पूरा कार्यक्रम :

17 अगस्त : रोहतास
18 अगस्त : औरंगाबाद
19 अगस्त : गया, नालंदा
20 अगस्त : -
21 अगस्त : शेखपुरा, लखीसराय
22 अगस्त : मुंगेर, भागलपुर
23 अगस्त : कटिहार
24 अगस्त : पूर्णिया, अररिया
25 अगस्त : -
26 अगस्त : सुपौल, मधुबनी
27 अगस्त : दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त : सीतामढ़ी, मोतिहारी
29 अगस्त : बेतिया, गोपालगंज, सिवान
30 अगस्त : छपरा, आरा
31 अगस्त : विश्राम
1 सितंबर : पटना (समापन)

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp