Search

हैवी वर्कआउट कर रहे हैं तेजस्वी! RJD ने जीप धकेलते वीडियो किया शेयर, PM ने वजन कम करने की दी थी सलाह

Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी सेहत को लेकर जागरूक हो गये है. तेजस्वी लगाता वर्कआउट कर अपना वजन कम करने में लगे हुए है. आरजेडी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें तेजस्वी एक जीप को खींचते और धकेलते दिख रहे है. कुछ दिन पहले तेजस्वी का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है. पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-co-raided-and-seized-tractor-loaded-with-illegal-sand/">साहिबगंज

: सीओ ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर किया जब्त इसे भी पढ़ें -बन्‍ना">https://lagatar.in/jamshedpur-health-minister-performed-rudrabhishek-at-daigutu-shiva-temple-offered-prayers-at-shiromani-amarnath-temple/">बन्‍ना

गुप्‍ता ने दाईगुटू शिव मंदिर में रूद्राभिषेक किया, शिरोमणि अमरनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना 

शताब्दी समारोह के दौरान पीएम ने वजन कम करने की दी थी सलाह 

बता दें कि 12 जुलाई को पीएम मोदी शताब्दी सम्मान समारोह में शामिल हुए है. इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष मंच साधा कर रहे थे. जहां मंच से उतरते हुए पीएम मोदी ने तेजस्वी को वजन कम करने की सलाह दी थी. जिसपर तेजस्वी यादव मुस्कुरा दिये थे. लेकिन वीडियो को देखकर लग रहा है कि तेजस्वी पीएम की सलाह के बाद अपना वजन कम करने में जुटे हुए है. आरजेडी ने तेजस्वी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि उसे गुमां है कि हमारी उड़ान कुछ कम है, हमें यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है. बताया जा रहा है कि जिस जीप को तेजस्वी खींचते और धकेलते हुए नजर आ रहे है वो राजद सुप्रीमो लालू यादव की हैं. इसे भी पढ़ें - नीतीश">https://lagatar.in/nitish-ill-did-not-attend-draupadi-murmus-swearing-in-ceremony-rjd-raised-questions/">नीतीश

बीमार, द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे, राजद ने उठाया सवाल

राजनीति में आने से पहले तेजस्वी यादव क्रिकेटर थे 

बता दें कि तेजस्वी यादव राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर थे. दिल्ली आईपीएल की टीम ने उन्हें खरीदा था. ये अलग बात है कि उन्होंने IPL में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अब पीएम मोदी के सलाह पर वह क्रिकेट खेलकर वजन कम करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें - कोर्ट">https://lagatar.in/protest-across-the-state-against-court-fee-hike-jharkhands-lawyers-are-away-from-judicial-work/">कोर्ट

फीस वृद्धि का राज्य भर में विरोध, न्यायिक कार्यों से दूर हैं झारखंड के वकील
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp