Search

हेल्थ मेला में Tele-MANAS ने मानसिक स्वास्थ्य पर डाला प्रकाश

Ranchi : झारखंड में NHM के तहत हुए हेल्थ मेला में Tele-MANAS Jharkhand की ओर से IPH कॉन्फ्रेंस हॉल नामकुम रांची में मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में Jhimli Chatterjee (MHP-PSW, Tele-MANAS Cell) ने तनाव के लक्षण और उससे निपटने के आसान तरीके बताए. यह पहल खासतौर पर हेल्थ वर्कर्स के लिए थी.

 

एक और प्रस्तुति में Shantana Kumari (State Consultant, NMHP) और Vijaya Lakshmi Dorai (MHP-PSW) ने Tele-MANAS की सेवाओं, DMHP, NMHP और resource mapping के बारे में जानकारी दी.इस आयोजन में ANMs, GNMs और Staff Nurses ने हिस्सा लिया. उन्हें बताया गया कि Tele-MANAS कैसे लोगों को सस्ती और आसान मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है. कार्यक्रम रोचक रहा और सभी प्रतिभागियों ने इसे सकारात्मक  रूप से  सराहा.

 

Uploaded Image

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp