Search

"Thank You Uncle " रक्तदान शिविर कल

Ranchi: 4 जून 2025 को थैलेसीमिया-सिकल पीड़ित मरीजों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह रक्तदान शिविर Thank You Uncle के नाम से आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष,नवनियुक्त सिटी एसपी रांची एवं शहर काज़ी, धर्मगुरु और सामाजिक लोग उपस्थित होंगे. 


यह आयोजन गैलेक्सी मॉल,एकरा मस्ज़िद चौक(रतन टॉकीज़),मेन रोड़,रांची में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होगा. इस रक्तदान शिविर में थैलेसीमिया-सिकल पीड़ित मरीजों के परिवारजन भी शामिल होंगे. 
इस मौके पर झारखंड सरकार द्वारा रक्तदाताओं को 7 साल बाद झारखंड का मॉडल फोटोयुक्त ब्लड डोनर कार्ड भी दिया जाएगा. यह रक्तदान शिविर सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को रक्तदान समर्पित है. "लहू बोलेगा" रक्तदान संगठन रांची के संस्थापक नदीम खान ने इस आयोजन की जानकारी दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp