Ranchi : निलंबित आईएएस विनय चौबे की पत्नी को एसीबी ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. विनय चौबे की पत्नी स्वपना संचिता से मंगलवार को एसीबी की टीम आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े केस में पूछताछ करेगी.
इससे पहले एसीबी की टीम दो बार अलग-अलग तिथि को उनके घर जाकर पूछताछ की थी. एसीबी को केस के अनुसंधान के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि स्वप्ना संचिता विनय सिंह की कंपनी में पूर्व में काम करती थीं. जिसके एवज में उन्हें सेलरी मिलती थी.
इस बिंदु पर भी एसीबी ने सवाल पूछे. इसके अलावा एकाउंट में ट्रांजेक्शन से संबंधित बिंदुओं पर भी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान एसीबी को बताया गया है कि मेरे पास आय से अधिक संपत्ति नहीं है. जितने भी ट्रांजेक्शन हुए हैं और किए गए सभी वैद्य माध्यम से किए गए हैं.
पूछताछ के दौरान एसीबी को कई सवालों के जवाब नहीं मिले. इसके अलावा आय-व्यय से संबंधित स्पष्ट जवाब नहीं मिले, जिसके बाद एसीबी की टीम लौट गई. जरूरत पड़ने पर अब एसीबी उनसे एक बार फिर से पूछताछ करने की तैयारी में है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment